समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अक्टूबर। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र सरकार को सौंप दिया है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के बिहार अध्यक्ष और सुधाकर के पिता जगदानंद सिंह दी है. जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में हर किसी को किसानों और उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है.उन्होंने बताया कि कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम ने राज्य के किसानों को तबाह कर दिया है. मंडी कानून के विरोध में कृषि मंत्री ने इस्तीफा दिया है.
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिया है. सुधाकर सिंह आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए गए थे. जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से यह दूसरे मंत्री का इस्तीफा है. इससे पहले कानून मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था.
Bihar agriculture minister Sudhakar Singh submits his resignation to government: Rashtriya Janata Dal's Bihar president & Sudhakar's father, Jagdanand Singh
(File pic) pic.twitter.com/rUQH9qtdBY
— ANI (@ANI) October 2, 2022
सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अगस्त मे कृषि पदाधिकारियों और होलसेलर्स ने मिलकर बिहार को लूटा है. सुधाकर सिंह को इसकी जानकारी है. यूरिया को लेकर किसानों से वसूली की गई है. मंत्री का इस्तीफा तो तो होना ही था. उन्होंने कहा कि नीतीश बेकरारी से इंतजार कर रहे है कि तेजस्वी आईआरसीटीसी मामले मे कब जेल जाए और आरजेडी को अपने में मिला लें. तेजस्वी जानते हैं बिहार में नीतीश ही फंसाते हैं. वहीं, राज्य के बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री का इस्तीफा दूर्भाग्यापूर्ण है. वह भ्रष्टाचार के नकाब को नंगा कर रहे थे. इसलिए उनका बलिदान हुआ.
बता दें कि सुधाकर सिंह कैमूर जिले की रामगढ़ सीट से विधायक हैं. वह आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. मंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने अपने विभाग के अफसरों को चोर और खुद को चोरों का सरदार बताया था. सुधाकर ने कहा कि वह सरकार के लिए समस्या नहीं बनना चाहते थे. बताया जा रहा है कि सुधाकर सिंह को इस्तीफे को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. इस पर अंतिम फैसला तेजस्वी यादव लेंगे.