प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर व्यक्त किया शोक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:

“कानपुर में हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है

“प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित साढ़ थाना क्षेत्र में के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना के शिकार हुए सभी लोग कुर्था गांव के थे, जोकि एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे. ज्यादातर लोगों की मौत ट्राली के नीचे दम घुटने और पानी के अंदर ही हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसे में अबतक 12 महिलाएं, 9 बच्चे और 5 किशोर काल के गाल में समा चुके हैं. पूरी रात मृतकों का पोस्टामार्टम घाटमपुर स्थित सीएचसी में चलता रहा, सुबह ड्योढी घाट पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया. इस हादसे ने पूरे गांव को तोड़कर रख दिया, हर घर से चीख-पुकार और रोने की आवाजें आ रही थी, बाहर खड़ी एंबुलेंस यह साफ कर रही थी कि परिवार का एक सदस्य इस हादसे का शिकार हुआ है.

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर में आयोजित एक मुंडन समारोह में शामिल होने के बाद लगभग 50 व्यक्तियों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटमपुर जा रही थी जो रास्ते में पलटकर तालाब में गिर गयी. चश्मदीद के अनुसार वे लोग तुरंत पानी में कूद गए और किसी तरह उन्हें बाहर निकालने में कामयाब रहे और उनमें से कई को मृत पाया. गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजय काला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कई घायलों को लाला लाजपत राय (LLR) अस्पताल में ले जाने का सुझाव दिया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये हैं. उन्‍होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.