हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग डिमोलिश करने के दौरान भरभराकर गिरी इमारत, एक मजदूर की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम, 3अक्टूबर। हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक बिल्डिंग को गिराते वक्त हादसा हो गया. साइबर सिटी के उद्योग विहार फेज 1 में 3 मंजिला इमारत गिराने के दौरान कुछ मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. अग्निशमन अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि एक मजदूर को रेस्क्यू कर लिया गया है. एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक और मजदूरों के मलबे में फंसा हैं, जिनको निकालने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पहुंचे गुरुग्राम डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन ने बताया कि पुरानी इमारत को तोड़ा जा रहा था, इसी दौरान इमारत ढह गई. यह इमारत तीन मंजिला थी. बकौल दीपक सहारन, इसमें कुछ मजदूर फंस गए थे जिनमें से दो को रेस्क्यू कर लिया गया है और दो की फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि यहां सारी टीमें मौके पर तैनात हैं.

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब आठ बजे उद्योग विहार फेस-1 इलाके में हुआ, जब 12 मजदूर इमारत को गिराने के काम में जुटे थे. पुलिस के अनुसार, तीन मंजिला इमारत को गिराने का काम 26 सितंबर से जारी था और फैक्टरी की दो मंजिलें गिराई जा चुकी थीं. हादसा आखिरी बची मंजिल की छत ढहने से हुआ. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक सहरान ने कहा, ‘‘ दो लोगों को सुरक्षत निकाल लिया गया है, जबकि अन्य दो के अंदर दबे होने की आशंका है.

बचाव अभियान जारी है और गाजियाबाद के एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के दल को भी तैयार रहने को कहा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, नागरिक सुरक्षा व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.