समग्र समाचार सेवा
पणजी, 12अक्टूबर। गोवा में आज बड़ा हादसा हुआ। नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट तकनीकि खराबी के कारण समंदर में क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में फाइटर जेट के पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई है, वे सुरक्षित हैं. कहा जा रहा है कि जेट फाइटर में क्रैश से ठीक पहले पायलट को पता चल गया था, जिसे देखते हुए पायलट ने एयरक्राफ्ट से कूदकर समंदर में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई.
नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पायलट को समंदर से निकाला गया है. फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है. मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया.
इंडियन नेवी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस की तरफ वापस लौट रहा था.