हरियाणा के 9 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान, जानें कब डाले जाएंगे वोट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 14अक्टूबर। हरियाणा के 9 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के चेयरमैन धनपत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए मतदान किया जाएगा. जबकि 12 नवंबर को पंच और सरपंच के वोट डाले जाएंगे. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत जिलों में पंचायत चुनाव होंगे.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 21 से 28 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. 29 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी. 31 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित होंगे. 9 जिलों में 2589270 लोग मतदान करेंगे. इनमें से महिला वोटर की संख्या 2277795 है. 9 जिलों में पोलिंग स्टेशन की संख्या 5963 है. संवेदनशील पोलिंग बूथों की संख्या 976 है. 9 जिलों में हाइपर पोलिंग स्टेशन की संख्या 1023 है. अंबाला में कुल 463440 वोटर हैं. इनमें महिला वोटर 21,6433 और 24,6997 पुरुष हैं. वहीं, चरखी दादरी में पुरुष वोटर 182041 हैं तो महिला वोटर 161135 हैं. यहा पर 601 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. गुरुग्राम में पुरुष वोटर 137512 तो महिला वोटर 123623 है.करनाल में पुरुष वोटर 398909 हैं तो महिला वोटर 354730 हैं, वहीं पोलिंग स्टेशन 888 है. इनमें से सेंसटिव 152 पोलिंग बूथ है.

इसी प्रकार कुरुक्षेत्र में पुरुष वोटर 275572 हैं तो 250456 महिला वोटर हैं. यहां कुल 526031 मतदाता हैं. यहां पर कुल 652 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. रेवाड़ी में कुल मतदाताओं की संख्या 559805 है. रोहतक में कुल वोटर संख्या 457688 है तो सिरसा में पुरुष वोटरों की संख्या 389133 है तो महिलाओं की संख्या 342989 हैं. सोनीपत में पुरुष वोटर संख्या 418730 हैं. जबकि 351322 महिला वोटर हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.