अहोई अष्टमी 2022: पूजा की थाली कर रहे हैं तैयार तो इन सामग्रियों को जोड़ना न भूलें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 15 अक्टूबर।हमारे देश में ना जानें ऐसे कितने त्योहार हैं, जिनको पूरे जोरों शोरों से और विधि विधान के साथ मनाया जाता है. बता दें कि अहोई अष्टमी का त्यौहार भी महत्वपूर्ण और खास है. यह त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में महिलाओं को पता होना चाहिए कि अहोई अष्टमी व्रत के दौरान कौन सी सामग्री इस्तेमाल होती है और महिलाओं को पूजा की थाल में किन चीजों को रखना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप पूजा की थाल में किन सामग्रियों को जोड़ सकती हैं.

पूजा की थाली में जोड़ें ये चीजें
अहोई अष्टमी व्रत के दौरान महिलाओं के पास माता के लिए रोली, चुडियां, काजल, लाल वस्त्र, सिंदूर, बिंदी, माता की तस्वीर, कागज पर बनी हुई फोटो को अपने पास जरूर रखें.

इससे अलग महिलाओं के पास पानी से भरा हुआ कलश, कई प्रकार के फल, कई प्रकार के फूल, कलावा, कच्चे चावल, मिठाई, गाय का दूध, मिट्टी का दीपक, गाय का घी, सिंघाड़ा, करवा, अहोई व्रत कथा की किताब का होना भी जरूरी है.
इससे अलग महिलाओं को अपने हाथों से कुछ चीजें बनानी चाहिए. महिलाओं को जरूरी सामग्री के अलावा दूध की खीर और सात्विक भोजन भी बनानी चाहिए.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.