समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अक्टूबर। टी20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा प्रैक्टिस मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. अफगानिस्तान ने यहां पहले खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 155 रनों की चुनौती पेश की थी. जवाब में पाकिस्तान ने 2.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन ही जोड़े थे कि मैच में बारिश ने खलल डाल दिया
काफी इंतजार के बाद भी जब बारिश नहीं थमी तो इस मैच को रद्द घोषित करना पड़ा. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (0) ने 8 गेंद खेलने तक भी खाता नहीं खोला था, जबकि बाबर आजम ने 6 गेंदों में 6 रन बनाए थे. अफगानिस्तान ने 14 गेंदें फेंकने तक 13 रन अतिरिक्त रनों के रूप में लुटा दिए. ये सभी रन वाइड के चलते पाकिस्तान को मिले.
दोनों टीमों सुपर 12 में पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी हैं और अपने राउंड की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस मैच खेलकर टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार कर रही थीं. दोनों टीमों का यह दूसरा अभ्यास मैच था. इससे पहले अफगानिस्तान अपने पहले प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश को पीटकर आई है, जबकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.