अगले साल भारत में वर्ल्ड कप आयोजित होगा और इसका आयोजन भव्य होगा- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अक्टूबर। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की भारत में होने वाले वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ी बात कही है। अनुराग ठाकुर ने सीधे तौर पर कहा कि हर बड़ी टीम भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने आएगी। अनुराग ठाकुर बोले कि भारत खेलों का पावरहाउस है और खासतौर पर उसने क्रिकेट को काफी कुछ दिया है और वो किसी की भी बात नहीं सुनेंगे। बता दें पीसीबी ने बुधवार को ही धमकी दी थी कि वो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में शायद ना खेलने के बारे में सोच सकता है।

अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इवेंट में कहा, ‘ये बीसीसीआई का मामला है और वो ही इस बात पर प्रतिक्रिया देंगे। भारत एक स्पोर्टिंग पावरहाउस है और यहां कई वर्ल्ड कप आयोजित हुए हैं। अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित होगा और हर बड़ी टीम इसमें हिस्सा लेगी। क्योंकि आप भारत को किसी स्पोर्ट में नजरअंदाज नहीं कर सकते।’ अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘अगले साल भारत में वर्ल्ड कप आयोजित होगा और इसका आयोजन भव्य होगा। पाकिस्तान जाने पर गृह मंत्रालय फैसला लेगा क्योंकि वहां सुरक्षा से जुड़े सवाल हैं। ये सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है। भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है।’

बता दें बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 18 अक्टूबर को कहा कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद लगातार उनके इस कमेंट पर प्रतिक्रिया आ रही है। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में मानों भूचाल ही आ गया। हर बड़ा क्रिकेटर और एक्सपर्ट पीसीबी को सलाह दे रहा है कि अगर एशिया कप 2023 खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर उसे भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.