समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। फेस्टिव सीजन में महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. रिटेल महंगाई दर 7% से ऊपर बनी हुई है जिस कारण लोगों को त्योहारा सीजन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मुद्रास्फीति दर को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक प्रयास कर रही है.
पिछले 5 महीनों ने बैंक ने कुल चार बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. ऐसे में आरबीआई रेपो रेट इस साल 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच चुका है. रेपो रेट में हो रही लगातार बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक के कस्टमर्स पर पड़ रहा है. बैंक अपने लोन की ब्याज दरों में लगातार इजाफा कर रहा है. इसके साथ ही बैंक अपने सेविंग खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में भी लगातार इजाफा कर रहे हैं.
इसी कड़ी में दो और बैंकों ने अपने सेविंग खाते की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. देश के पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक आरबीएल बैंक दोनों ने ही अपने सेविंग खाते की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. दोनों बैंकों की नई ब्याज दरें 21 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी है. आइए जानते हैं कि दोनों बैंक के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर अधिकतम कितना ब्याज दर मिल रहा है-
केनरा बैंक के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर मिल रहा इतना ब्याज दर-
सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक अपने कस्टमर्स को सेविंग खाते पर अधिकतम 4.00% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. 50 लाख रुपये के डिपॉजिट पर बैंक 2.90%,50 साल से 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 2.90%, 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये डिपॉजिट पर केनरा बैंक 2.95% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 3.05%, 100 करोड़ से 300 करोड़ पर 3.10%, 300 करोड़ से 500 करोड़ के डिपॉजिट पर 3.10%, 500 करोड़ से 1,000 करोड़ के डिपॉजिट पर 3.40, 1,000 करोड़ से 2,000 करोड़ के डिपॉजिट 3.55% औप 2,000 करोड़ से ऊपर के डिपॉजिट पर बैंक 4.00% ब्याज दर अपने कस्टमर्स को ऑफर कर रहा है.
प्राइवेट सेक्टर के बैंक आरबीएल बैंक ने अपने सेविंग खातों की ब्याज दरों में 25 BPS की बढ़ोतरी की है. बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग खाते पर अधिकतम 6.50% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 1 लाख रुपये के डिपॉजिट पर ग्राहकों को 4.25% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. 1 से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5.50%, 10 से 25 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 6.00%, 25 लाख से 1 करोड़ के डिपॉजिट पर 6.50%, 1 से 3 करोड़ के डिपॉजिट पर 6.50% और 3 से 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.50% ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.
5 से 7.5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.50%, 7.5 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.25%, 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.25%, 50 करोड़ से 100 करोड़ के डिपॉजिट पर 5.25%, 100 से 200 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 6.00%, 200 करोड़ से 500 करोड़ के डिपॉजिट पर 4.00% और 500 से करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर 4.50% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.