समग्र समाचार सेवा
पटना, 24अक्टूबर। बिहार में सत्ता फेरबदल होने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी में जाने के चर्चे तेज हैं. इसे लेकर नेताओं के बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सीएम नीतीश के लिए बीजेपी में नो एंट्री की बात कही. एक मीडिया इन्टरव्यू में आर के सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर कोई भरोसा नहीं करेगा. इसके साथ ही बिहार के डीजीपी पर सीबीआई जांच की भी बात कही. वहीं बीजेपी में चिराग पासवान की पार्टी के शामिल होने की संभावना पर भी प्रतिक्रिया दी.
आर के सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश काफी कसमसाहट में हैं. वह बीजेपी के साथ आना चाहें तो ये पार्टी का निर्णय होगा. मेरा निर्णय तो साफ है कि बीजेपी में उनकी नो एंट्री है. आरके सिंह ने नीतीश कुमार के काम करने की शैली पर कहा कि अब वह पहले जैसे नहीं रहे. उस समय जो नीतीश कुमार थे. वैसे नहीं रहे. ईमानदार थे तो उनके साथ काम करने में अच्छा लगता था. वो नीतीश कुमार अलग थे. ये अलग हैं. अब नीतीश कुमार को राज्य की चिंता नहीं रह गई. पहले जैसे राज्य की हालत हो गई है.
आर के सिंह ने कहा कि बिहार में गुंडा राज आ गया. सब चौपट हो गया है. बालू माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने वाला एसपी फरार है. उसी एसपी को बचाने के आरोप में घिरे डीजीपी को कोई सीएम कैसे क्लीन चिट दे सकता? बालू माफिया की बात पर कहा कि बालू माफिया से जुड़े सभी लोग आरजेडी के लोग हैं. बालू माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने वाला एसपी फरार है. उसपर जो एफआईआर हुई उसे क्लोज कर दिया गया. अब सीएम डीजीपी का बचाव कर रहे.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डीजीपी को बचा रहे. क्यों बचा रहे? इसके पीछे क्या कारण है? ये पता नहीं है. वहीं फेक चीफ जस्टिस और फरार एसपी वाले मामले पर आरके सिंह ने डीजीपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए सीबीआई से पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे पदाधिकारियों को भी सबक मिलेगा. हमारे समय में कभी ऐसा नहीं हुआ. सीएम नीतीश किसी गड़बड़ ऑफिसर की तरफदारी करें ये समझ नहीं आता. क्या कारण है कि सीएम इतने बदल गए? ये तो वही जानें. इससे यह साबित होता है कि सीएम का प्रशासन पर कोई ग्रिप ही नहीं रहा.