समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 25अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान दिवाली के बाद अगली सुबह राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले में स्थित जजंगिरी गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहा गौरा-गौरी की पूजा और राज्य में सुख समृद्धि रहे इसकी कामना की. इस दौारन उन्होंने जनता की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की और सोंटे भी खाए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब जजंगिरी गांव स्थित गौरा-गौरी के दर्शन के लिए पहुंचे इस दौरान उनके हाथों पर वीरेंद ठाकुर ने सोंटे से मारा. दरअसल छत्तीसगढ़ की मान्यता के अनुसार गौरा-गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से अगर प्रहार किया जाए तो इससे अनिष्टता टलती है. ऐसे में राज्य में खुशहाली बनी रहे इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा हर साल गौरा-गौरी के इस अनुष्ठान में भाग लिया जाता है.
सोंटे का प्रहार और परंपराओं का निर्वहन. pic.twitter.com/SV82qommmu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 25, 2022
लोगों को दी बधाई
जजंगिरी पहुंचकर इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली का यह त्योहार आपके जीवन को ऐसे ही जगमगाता रहे. उन्होंने कहा कि आपके बीच आकर मुझे खुशी महसूस होती है. उन्होंने इस दौरान गौरा-गौरी की पूजा की और कहा कि आपके बीच आकर मन प्रसन्न हो जाता है. यहां गौरा-गौरी के साथ भ्रमण करते हैं कितनी सुंदर परंपरा है. उन्होंने आगे प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशिया बनी रहे यही कामना की.