महाराष्ट्र: भाजपा उपाध्यक्ष के पुरोहित ने उपमुख्यंमंत्री फडणवीस को माँ मुंबादेवी मंदिर परिसर का विकास होने पर व्यक्त किया आभार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 26अक्टूबर। भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित माँ मुंबादेवी मंदिर परिसर का विकास होने पर उपमुख्यंमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आपको, आपके परिवार एवं महाराष्ट्र की तमाम जनता को दीपावली व नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज मंगलवार 25अक्टूबर को पत्रकार परिषद में आपने माँ मुंबादेवी मंदिर परिसर विकास के बारे में विश्वासपूर्ण वक्तव्य किया, उसके लिए आपको धन्यवाद देता हूँ व आपका अभिनन्दन करता हूँ। माँ मुम्बादेवी मंदिर परिसर विकास को लेकर मैं पिछले 25 वर्षों से निरंतर संघर्ष करता आ रहा हूँ ।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको याद दिलवाना चाहता हूँ की गुरूवार, 20 अक्टूबर को गरवारे क्लब में पत्रकार दीपावली सम्मेलन में आपसे माँ मुम्बादेवी मंदिर विकास के विषय को लेकर चर्च की थी, उस वक्त आपने मुझे विश्वास दिलाया था कि, “राजजी, आपण चिंता करू नका, लवकरच हा प्रश्न मार्गी लागेल आणि माँ मुम्बादेवी परिसराचा विकास शक्य होईल.”
(“राजी, चिंता मत करो, जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और मां मुंबादेवी क्षेत्र का विकास संभव होगा।”)

आज मुझे लग रहा है कि दिवाली के शुभ अवसर पर मेरे 25 वर्षो के निरंतर व अथक प्रयत्नों का फल एवं मुंबई व महाराष्ट्र की जनता का सपना साकार होने जा रहा है, मुंबई की आराध्य दैवत माँ मुंबादेवी मंदिर परिसर का विकास आपके नेतृत्व में ही होना निश्चित है। अंत में मैं आपका करोड़ों माँ भक्तों की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.