समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. हम एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं. आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं. हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे.
We want the people of Gujarat to tell us who should be the next CM. We're issuing a number and an email id. You can send your opinions on it until 5 pm on 3rd Nov. We'll announce the result on 4th Nov: Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal, in Surat, Gujarat pic.twitter.com/A7kxZdWZ1x
— ANI (@ANI) October 29, 2022
केजरीवाल की नई नीति कितना काम करती है ये तो चार नवंबर को पता चलेगा. साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि गुजरात में उनकी पार्टी आप की कितनी साख है. अब गुजरात के लोग इस नंबर पर अपना सुझाव तीन नवंबर को देंगे और केजरीवाल को बताएंगे कि आप का सीएम उम्मीदवार कौन हो सकता है.
बता दें कि इससे पहले पंजाब में आप यह दांव आजमा चुकी है, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से मुख्यमंत्री का चेहरा बताने का कैंपेन लान्च किया था और भगवंत मान का नाम तय किया था. हालांकि अभी चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणी नहीं की है.