गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सीएम केजरीवाल ने मांगे जनता के सुझाव, पुछा- अगला सीएम किसे बनना चाहिए

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. हम एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं. आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं. हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे.

केजरीवाल की नई नीति कितना काम करती है ये तो चार नवंबर को पता चलेगा. साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि गुजरात में उनकी पार्टी आप की कितनी साख है. अब गुजरात के लोग इस नंबर पर अपना सुझाव तीन नवंबर को देंगे और केजरीवाल को बताएंगे कि आप का सीएम उम्मीदवार कौन हो सकता है.

बता दें कि इससे पहले पंजाब में आप यह दांव आजमा चुकी है, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी करके लोगों से मुख्यमंत्री का चेहरा बताने का कैंपेन लान्च किया था और भगवंत मान का नाम तय किया था. हालांकि अभी चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणी नहीं की है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.