समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का आज तेलंगाना में चौथा दिन है. शनिवार को तेलंगाना के महबूबनगर कस्बे के धर्मपुर से फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई और 10 बजे करीब पदयात्रा येनुगोंडा पहुंची थी. कांग्रेस पार्टी के सूत्रो ने बताया कि आज यात्रा में 20 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद जताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को महबूबनगर में रात्रि विश्राम से पहले भारत जोड़ो यात्रा ने दिनभर में 23.3 किलोमीटर की दूरी तय की थी. राहुल शनिवार की यात्रा की समाप्ति से पहले शाम को जडचेरला एक्स रोड जंक्शन पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. पदयात्रा तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी.
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थल, मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी.
तेलंगाना में आज यात्रा के चौथे दिन यात्रा सुबह साढ़े छह बजे धर्मपुर से शुरू हुई और राहुल के साथ कांग्रेस के कई नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया.
अपनी पद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने तेलंगाना के भद्राचलम में आदिवासी समाज के साथ डांस किया। उन्होंने इसका वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें वह आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे आदिवासी हमारी संस्कृतियों और विविधता के भंडार हैं। आगे कहा, आदिवासी महिलाओं के साथ कोम्मू कोया लोकनृत्य का आनंद लिया। उनकी कला, उनके मूल्यों को व्यक्त करती है, जिनको हमें सीखना और संरक्षित करना चाहिए।” इस दौरान राहुल गांधी आदिवासी टोपी पहने नजर आ रहे हैं।
Our tribals are the repositories of our timeless cultures & diversity.
Enjoyed matching steps with the Kommu Koya tribal dancers. Their art expresses their values, which we must learn from and preserve. pic.twitter.com/CT9AykvyEY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 29, 2022
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को तेलंगाना के धर्मपुर से शुरू हुई थी। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हुजूम दिखाई दिया।