समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इंडिगो की दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट से चिंगारी निकलने के बाद उसे टेक ऑफ से पहले ही रोक लिया गया. जानकारी के मुताबिक, IndiGo की दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाले विमान 6E-2131 जब उड़ान भर रही थी तभी उसके इंजन से चिंगारी निकलते देखा गया. इसके बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया. अच्छी बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक विमान में कुल 184 लोग सवार थे. इनमें 177 यात्री और क्रू के 7 मेंबर शामिल हैं. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया. रात 9 बजकर 45 मिनट पर यह घटना हुई है.
IndiGo flight 6E-2131 (Delhi to Bangalore) grounded at Delhi airport after a suspected spark in the aircraft. pic.twitter.com/uIDb6MALQE
— ANI (@ANI) October 28, 2022
प्रियंका कुमार नाम की एक ट्विटर यूजर ने विमान में आग लगने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘वीडियो तो टेक ऑफ की लेने की इच्छा थी. पर देखिए ये क्या हो गया?? चिंगारी की सूचना मिलते ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ‘पूर्ण आपातकाल’ घोषित कर दिया गया.
डीजीसीए ने घटना के बारे में बताया कि 28 अक्टूबर को इंडिगो ए320-सीईओ विमान वीटी-आईएफएम के संचालन उड़ान 6ई-2131 (दिल्ली-बेंगलुरु) इंजन 2 के विफल होने की चेतावनी के रूप में टेकऑफ़ किया गया था. इसके बाद जोरदार धमाका सुना गया था, इसके बाद तुरंत अग्निशामक का छिड़काव कर आग को कंट्रोल किया गया और विमान को ग्राउंडेड किया गया. इसे निरीक्षण के लिए रखा गया है. घटना का कारण का पता लगाने के लिए डीजीसीए द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी और उपयुक्त अनुवर्ती कार्रवाई की जाएगी
उड्डयन मंत्रालय ने दिए जांच के निर्देश
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए के अधिकारियों को दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में आग लगने की घटना की जांच शुरू करने का निर्देश दिया है, जहां विमान में चिंगारी के बाद इंडिगो की एक उड़ान को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था. मंत्रालय ने संबंधित अधिकारियों से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं.