हैवानियत की हद पार: बच्चों को बेहोश कर मां के साथ बलात्कार, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जबलपुर/इंदौर, 4नवंबर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। मामला इंदौर का है। इस साल के शुरूआत में न्यू ईयर एंडिंग सेलिब्रेशन मनाने घर आए विकास लोहानी नामक युवक ने दो बच्चों व उनकी मां को केक में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और तीनों के बेहोश हो ने पर विशाल ने महिला के साथ बलात्कार किया, इसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर आए दिन शारीरिक संबंध बनाता रहा।

महिला के विरोध करने पर बेटों को जान से मारने की धमकी देता रहा. शोषण का शिकार हो रही महिला ने पति की मदद से थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी विकास की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ इंदौर में रहती थी। पति जॉब के कारण अधिकतर बाहर ही रहते थे। इंदौर में महिला अपने दो बेटों के साथ रहती थी। जुलाई 2021 में सोशल मीडिया के जरिए ऋतु की विकास लोहानी नामक युवक से पहचान हो गई. जिसने अपने आप को पुलिस अधिकारी का लड़का होना बताया. अच्छे परिवार का लड़का समझकर ऋतु भी विकास से बातचीत करती रही. 31 दिसम्बर 2021 को विकास न्यू ईयर सेलीब्रेशन की पार्टी करने के बहाने केक लेकर घर आया. उस वक्त पति अपने जॉब के सिलसिले में बाहर गए थे. विकास ने दोनों बच्चों व ऋतु को केक व कोंल्ड ड्रिंक्स पिलाया, कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गए. विकास ने इस बात का फायदा उठाया और ऋतु के साथ बलात्कार किया, वीडियो भी बनाकर रख लिए. ऋतु को जब होश आया तो उसने अपने आप को अस्त व्यस्त हालत में देखा तो समझ गई कि उसके साथ गलत हुआ है. उसने विरोध करते हुए विकास को फटकार लगाई तो उसने वीडियो दिखाकर ऋतु को शांत करा दिया. इसके बाद से विकास द्वारा ऋतु को ब्लैकमेल कर आए दिन शारीरिक शोषण किया जाता रहा. शारीरिक शोषण का शिकार हो रही ऋतु ने पति को घटनाक्रम की जानकारी दी.

पति ने जब विकास से बातचीत की तो उन्हे भी धमकी दी गई कि बच्चों को जान से मार देगा. मेरा बाप पुलिस में कोई कुछ नहीं कर लेगा. विकास की धमकियों से परेशान परिवार के सदस्यों ने घर छोड़ दिया. इसके बाद भी विकास ने पीछा नहीं छोड़ा, रुपया व जेवर तक ले लिया. लगातार परेशान हो रही महिला ने पति के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पहले तो पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि ऋतु व उनके पति को ही थाना में बिठाकर रखे थे. बाद में वकील की मदद से थाना में शिकायत की, जिसपर प्रकरण दर्ज किया गया.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.