मोरबी पुल हादसा: एक्शन में प्रशासन, घटना के 5 दिन बाद नगर पालिका के मुख्य अधिकारी निलंबित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद,4नवंबर। गुजरात के मोरबी जिले में केबल पुल टूटने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई। इसमें कई लोगों के तो पूरे परिवार तक खत्म हो गए तो कई परिवारों को जवाब बच्चों को खोना पड़ा। घटना के 5 दिन बाग प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हादसे में मोरबी नगर पालिका और उसके अधिकारियों की भी कई खामियां सामने आई थी। मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला को इस हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि मोरबी जिले में टूटा पुल हाल ही में लोगों के लिए मरम्मत कार्य के बाद खोला गया था। यह पुल यहां एक स्थानीय पर्यटक आकर्षण के तौर पर प्रसिद्ध है। यह हादसा 30 अक्टूबर को शाम करीब 6.20 बजे हुआ था और उस दौरान सैकड़ों लोग पुल पर मौजूद थे। तभी अचानक से पुल टूट गया और सैकड़ों लोग नदी में डूब गए। इस हादसे में 135 लोगों की डूबने के चलते मौत हो गई थी।

पुल टूटने के बाद एफएसएल की रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ था। रिपोर्ट में पाया गया था कि केबल जंग खा चुकी थी और मरम्मत में पुल का बस फर्श बदला गया था। अधिकारी ने कहा कि केबल नहीं बदली गई थी और ना ही पुल की सही मरम्मत की गई थी। जांच अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि पुल के मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.