बीजेपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय नारायण व्यास ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 5नवंबर। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद बीजेपी को झटका लगा है। गुजरात के पूर्व मंत्री जय नारायण व्यास ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है। शनिवार को जय नारायण व्यास ने घोषणा की कि उन्होंने लगभग 30 सालों तक पार्टी से जुड़े रहने के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।

भाजपा नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय नारायण व्यास ने कहा,’ मैं सिद्धपुर से चुनाव लड़ूंगा लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नहीं लड़ना चाहता। अगर कोई विकल्प नहीं बचा तो मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार बनकर लड़ सकता हूं अन्यथा मैं अपनी पसंद की किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करूंगा।

जय नारायण व्यास ने आगे कहा, ‘हमारे अध्यक्ष जी ने मुझे हमेशा सहयोग किया है लेकिन छोटी-छोटी बात इनसे कहना मेरे लिए भी उचित नहीं है। आगे हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन कैसे लड़ेंगे वे कार्यकर्ताओें के साथ विचार करके सोचा जाएगा।

उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘यह सच है कि मैंने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की वजह, पिछले कुछ समय से पाटन ज़िले में संगठन में बैठे लोगों के चुनाव लड़ने की चाहत है। हालांकि अध्यक्ष जी ने कहा है कि ज्यादा अपेक्षा ना करें फिर भी वे गुटबाजी चलाते रहते हैं। संगठन का काम जोड़ना है आप तोड़ रहे हैं।’

व्यास ने आगे कहा कि वह पाटन जिला भाजपा कमेटी, उसके कामकाज और लगातार हो रहे अपमान से नाखुश हैं। व्यास ने दावा किया कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाया था। बताया ये भी जाता है कि उनकी लंबी नाराजगी का कारण साल 2017 के विधानसभा चुनावों में टिकट कटना भी है। बताते चलें कि जब केशुभाई और नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब जय नारायण व्यास दोनों की सरकारों में मंत्री पद पर भी रह चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.