समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5नवंबर। व्हाट्सऐप ने यूजर की सुविधा के लिए वीडियो और वॉयस कॉल पर अधिक संख्या में जोड़ने के लिए फिचर्स पेश करने की तैयारी में है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी सुरक्षित ‘एन्क्रिप्टेड’ वीडियो कॉलिंग के लिए टेस्टिंग कर रही है। जिसके बाद व्हाट्सऐप पर एक साथ 32 यूजर्स वीडियो काल पर बातचीत कर सकेंगे।
जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि हम इस सप्ताह से व्हाट्सऐप पर ‘कॉल लिंक’ सुविधा शुरू कर रहे हैं ताकि आप एक क्लिक कर किसी कॉल से जुड़ सकें।
अभी आठ लोग व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं। इस सुविधा के शुरू होने के बाद यूजर्स व्हाट्सएप पर ही मीटिंग, परिवार और दोस्तों बातचीत कर सकेंगे।
ऐसे करें यूज
यूजर्स कॉल के विकल्प में जा कर ‘कॉल लिंक’ बना सकेंगे और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे। कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को ऐप को ‘अपडेट’ करना होगा। यूजर्स को अपनी ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने की सलाह दी गई है।
व्हाट्सऐप यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर ऐप के कॉल्स टैब में नया ‘कॉल लिंक्स’ ऑप्शन दिखेगा। इसपर टैप करने के बाद वे ऑडियो या वीडियो ग्रुप कॉल्स का लिंक क्रिएट कर सकेंगे।