समग्र समाचार सेवा
नगरोटा, 6नवंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिमाचल प्रदेश के निचले और ऊपरी, दोनों ही हिस्सों में जीत हासिल करेगी. केंद्रीय मंत्री शाह ने जसवां-प्रागपुर में कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है. पाकिस्तान पर सर्जिकल और हवाई हमलों के साथ पीएम मोदी ने उरी और पुलवामा के आतंकी हमलों का बदला लिया और दुनिया को संदेश दिया कि भारत और उसकी सीमाओं के साथ खिलवाड़ करने की कीमत चुकानी होगी.
राज्य में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होगा. कांगड़ा जिले में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर उसके घोषणापत्र में दी गई चुनावी गारंटी को लेकर भी कटाक्ष किया.
राज्य ऊपरी और निचले हिमाचल में बंटा हुआ है. मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और चंबा ऊपरी हिमाचल में आते हैं जबकि राज्य के निचले हिस्सों में चंबा, ऊना, कांगड़ा बिलासपुर और हमीरपुर शामिल हैं. परंपरागत रूप से, कांग्रेस राज्य के ऊपरी हिस्सों में एक मजबूत दावेदार रही है.
Jaswan-Pragpur, HP | Under the leadership of PM Modi, India emerged as a strong nation in the world…With surgical&air strikes on Pakistan, PM Modi avenged Uri&Pulwama attacks & conveyed message to world that one has to pay a price for messing with India&its borders:HM Amit Shah pic.twitter.com/m4ID6gD3SP
— ANI (@ANI) November 6, 2022
रोचक बात यह है कि नेता और समर्थक आमतौर पर अपनी हिमाचली टोपी के माध्यम से अपना झुकाव स्पष्ट करते हैं. भाजपा नेता जहां लाल टोपी पहनते हैं, वहीं कांग्रेस सदस्य हरे रंग की टोपी पहनते हैं.
शाह ने कहा, इस बार लाल टोपी भी भाजपा पहनेगी और हरी टोपी भी भाजपा की होगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा कांग्रेस को उसके गढ़ में हरा देगी.
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, उनकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा? उन्होंने 10 साल तक शासन किया लेकिन केवल बड़े घोटाले में लिप्त रहे. अब वे हिमाचल प्रदेश के सीधे साधे लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए गारंटी दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि उनका कद विश्व स्तर पर बढ़ा है. गृह मंत्री ने दावा किया कि जब रूस के साथ युद्ध के दौरान भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे, तब मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों को फोन करके उन्हें कुछ दिनों के लिए युद्ध रोकने के लिए कहा था ताकि भारतीयों को वहां से निकाला जा सके.
शाह ने कहा, यह दुनिया के लिए अभूतपूर्व है. हमारे छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया. गृह मंत्री ने सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए विकास कार्यों और हिमकेयर स्वास्थ्य योजना और जल जीवन मिशन जैसी सरकारी पहलों का भी उल्लेख किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य ने 44,000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित किया है.