समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना ‘वचन पत्र’ जारी किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता आशीष सूद ने यह वचन पत्र जारी किया है. वचन पत्र में भाजपा ने कहा है कि दिल्लीवासियों को साफ पानी देना उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही वचन पत्र में सभी झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का भी वादा किया गया है.
जानकारी के अनुसार इससे पहले बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर दिल्ली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की. कोर ग्रुप के सदस्यों में भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी अलका गूजर, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक आशीष सूद, राज्य महासचिव (संगठन) सिद्धार्थन शामिल थे. मालूम हो कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और वोटों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक एक घंटे तक चली. इस बैठक में उम्मीदवार सूची, दिल्ली के वर्तमान वायु प्रदूषण, लैंडफिल मुद्दे, चुनाव प्रचार के तरीके और माध्यम आदि पर चर्चा की गई. दिल्ली बीजेपी सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि उम्मीदवारों की सूची 12 और 13 नवंबर तक जारी कर दी जाएगी.