गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 12नवंबर। गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सरगर्मी तेज हो गई हैं. राज्य में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं. चुनाव के ऐलान के बाद पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. पार्टी अब तक कुल 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली और गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. कांग्रेस ने गंदेवी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदलते हुआ अशोक पटेल को टिकट दिया है. इससे पहले उसने शंकरभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस ने राजकोट पूर्व से इंद्रनील राजगुरु को टिकट दिया है. राजगुरु हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
मालूम हो कि बीते तीन नवंबर को भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात चुनाव के तारीखों का ऐलान किया. गुजरात में पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होगा,जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है.