गांवों का विकास और खेती को लाभकारी बनाना मुख्य उद्देश्य- कृषि मंत्री तोमर

हजारों किसानों की मौजूदगी मेंमुरैना में कृषि मेला एवं प्रदर्शनीका शुभारंभ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुरैना, 12नवंबर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मुरैना में आयोजित 3 दिनी वृहद कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर चंबल-ग्वालियर अंचल के हजारों किसानों की मौजूदगी में103 अमृत सरोवरों का लोकार्पण, मुख्यमंत्री संजीवनी केंद्रों का शिलान्यास,स्टेडियम में इंडोर-आउटडोर सभी सुविधाओं के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया। डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में दिनभर विभिन्न प्रशिक्षण-सत्रों का आंगतुक किसानों ने लाभ लिया। 12 व 13 नवंबर को भी कई प्रशिक्षण-सत्र होंगे। वृहद मेले में मुरैना के साथ ही श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया व आसपास के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।

शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद श्री तोमर को धन्यवाद दिया कि उन्होंने किसानों का यह महायज्ञ मुरैना में आयोजित किया, जिससे चंबल-ग्वालियर अंचल के हजारों किसानों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का संकल्प है कि किसानों की आय दोगुनी करना है लेकिन यह केवल नारे से पूरा नहीं होगा, बल्कि इसके लिए उपाय करना पड़ेंगे जो कि केंद्र व राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि म.प्र. में उनकी सरकार के कार्यकाल में सिंचाई अब 45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो रही है, जबकि पहले साढ़े 7 लाख हे. में ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध थी।

श्री चौहान ने बताया कि म.प्र. सरकार ने इस अंचल में और भी सिंचाई योजनाएं प्रारंभ करने के साथ ही नहरों को पक्की करके तथा अन्य प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मुरैना से लेकर भिंड के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने श्री तोमर द्वारा भोपाल जाकर उनसे किए गए अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि 539 करोड़ रु. की लागत सेचेंटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना को राज्य सरकार स्वीकृत करने जा रही है, जिससे श्योपुर जिले के विजयपुर व मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब 58 गांवों की 15300 हे. भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। यह परियोजना ग्राम चेंटीखेड़ी के समीप कुंवारी नदी पर प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा टंटोली, बिजरौली, महेश्वरा, रिठाला व गुडाला स्टाप डेम एवं नवलपुरा, गोदावली व बरघना तालाब तथा बड़ौदा, पातालगढ़,पार्वती डेम, मूंजरी, सनघटा, बघेलरानी, कटेकरा, हरजनबसई, रानी बृंगवा, कनावर आदिसिंचाईयोजनाओंपर भी काम करके किसानों के खेतों में पानी देने में म.प्र. सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी, ताकि किसानों की आय बढ़ सकें। सरकार का उद्देश्य उत्पादन बढ़ाने के साथ खेती में लागत घटाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि म.प्र. सरकार किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने का काम कर रही है, जिससे उनकी लागत घटेगी।श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तय किया और किसानों कोपीएम-किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर साल 6-6 हजार रु. 3 किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में दिए जा रहे हैं, जिसमें म.प्र. सरकार अपनी ओर से 4-4 हजार रु. अतिरिक्त दे रही है, यह छोटे किसानों के लिए बड़ी बात होती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय के कारण अब समर्थन मूल्य पर गेहूं 2125 रु. प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। साथ ही, बताया कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसलें खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है, म.प्र. में इस स्कीम में 7618 करोड़ रु. किसानों के खाते में दिए गए हैं। कुल मिलाकर, म.प्र. में 80 लाख किसानों के खातों में 2.12 लाख करोड़ रु.सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के जमा कराए गए हैं, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है।

श्री चौहान ने कहा कि प्राकृतिक खेती लाभकारी है, जिसका प्रयोग किसानों को करना चाहिए, वहीं उन्होंने कहा कि नरवाई पराली काटकर भूसा बनाने के लिए मशीन खरीदने हेतु छोटे किसानों को 50 प्रतिशत राशि म.प्र. सरकार देगी। इसमें बड़े किसानों को 40 प्रतिशत सहायता राशि दी जाएगी। इससे खेत में पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं नौजवानों को रोजगार भी मिल जाएगा।कस्टम हायरिंग सेंटर से किराये पर भी मशीनें दी जाएगी। नौजवानों के लिए, सामग्री प्रदाय केंद्रों से राशन की दुकानों तक सामग्री ले जाने के लिए गाड़ियां फाइनेंस कराई जाएगी, जिससे उन्हेंलगभग 1.20 लाख रु.किराया हर महीने मिलेगा। केंद्र व राज्य सरकार कई तरह के नवाचार कर रहे हैं। इसी के तहत अब खेंचू (हैंडपंप) से नहीं, बल्कि हर गांव में पाइप लाइन बिछाकर टोटियां लगाकर स्वच्छ पेयजल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास के नए प्रतिमान गढ़े गए है और किसानों को निरंतर लाभ हो रहा है।

समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी चाहते हैं कि गांवों का विकास हो, खेती लाभकारी बनें और किसानों के जीवन स्तर में बदलाव आएं। इसी दृष्टि सेफसल बीमा का सुरक्षा कवच, पीएम किसान सम्माननिधि के माध्यम से करोड़ों किसानों को 2.16 लाख करोड़ रु. सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराना,किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी)के माध्यम से 18 लाख करोड़ रु.का अल्पकालिक ऋण, एक लाख करोड़ रु. का एग्री फंड जैसे अनेक ठोस कदम प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी का मानना है कि गांव बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा और किसानों की माली हालत सुधरेगी तो संपूर्ण देश की आर्थिक हालत सुधरेगी। इस मनोयोग को लेकर पीएम श्री मोदी व सीएम श्री चौहान बहुत ही शिद्दत के साथ देश व प्रदेश में काम कर रहे हैं, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। श्री तोमर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने म.प्र. को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालकर विकास की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ाया है।

म.प्र. के विकास के लिए आज केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम रही है, जिसका यह कृषि मेला-प्रदर्शनी अपने-आप में एक उदाहरण है।
श्री तोमर ने कहा कि यह सिर्फ किसानों का सम्मेलन नहीं है, बल्कि एक बड़ा प्रशिक्षण शिविर है, जिसमें तीन दिन, खेती को उन्नत खेती बनाने, खेती में टेक्नालाजी का उपयोग करने, महंगी फसलों की ओर जाने, बायोफर्टिलाइजर व ड्रोन टेक्नालाजी का उपयोगकरने, सरसों की खेती को उन्नत बनाने,कम पानी में धान पैदा करने, दलहन व तिलहन की फसलों को और बढ़ाने, बागवानी के क्षेत्र को और विस्तृत करने आदि के लिए विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिन में लगभग 40 सत्र होंगे। यहां प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें खेती में काम आने वाले छोटे से लेकर बड़े तक सारे उपकरण प्रदर्शित है। श्री तोमर ने उम्मीद जताई कि यहां प्रशिक्षण से किसानों को काफी लाभ होगा और वे अपनी खेती को उन्नत खेती के रूप में तब्दील कर सकेंगे।

कार्यक्रम में म.प्र. के मंत्री व मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहने भी संबोधित किया। केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर कन्या पूजन किया गया तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मेरी पालिसी-मेरे हाथ अभियान के तहत किसान हितग्राहियों को पालिसी दी गई। साथ ही, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 करोड़ रु. का बैंक लोन का चेक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी- पोरसा क्राप को सर्टिफिकेट आफ इन्कार्पोरेशन प्रदान किया गया।

इस मौके परसांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर व संध्या राय तथा श्री ऐंदल सिंह कंसाना, श्री रघुराज सिंह कंसाना,श्री गिर्राज दंडोतिया, महापौर शारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, श्री मुंशीलाल,विधायक श्री सूबेदार सिंह व श्री कमलेश जाटव, श्री बृजराज सिंह, श्री रणवीर रावत, श्री मदन कुशवाह, श्री योगेशपाल गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। म.प्र. के अपर मुख्य सचिव (कृषि) श्री अशोक वर्णवाल ने आभार माना।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.