समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। आम आदमी पार्टी ने अगले महीने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की है. पार्टी ने 250 वार्ड के चुनाव के लिए शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दी थी कि वह लोगों को वे पांच चीजें बताएं, जो उसने पिछले 15 साल में एमसीडी में की हैं.
'आम आदमी पार्टी ने MCD चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई💐
BJP द्वारा दिल्ली को उपहार में दिए '3 कूड़े के पहाड़' को साफ़ करने के लिए पूरी दिल्ली की जनता 'झाड़ू को Vote' देगी।#MCDMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/FIeGZPCrTo
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 12, 2022
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, पांच चीजें तो भूल जाइए, वे दो ही चीजें बता दें, जो उन्होंने एमसीडी में की हैं. वे सिर्फ संवाददाता सम्मेलन करते हैं और दिन में चौबीसों घंटे अरविंद केजरीवाल के लिए अपशब्द कहते हैं. उन्होंने मुझे धोखेबाज, आतंकवादी, खालिस्तानी और क्या-क्या नहीं कहा. यह कैसी राजनीति है?”