आज से बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट, भगवान बदरीविशाल के जयकारों से गुंजा धाम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 19नवंबर। उत्‍तराखंड में, बद्रीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर बाद तीन बजकर 35 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ बंद हो जाएंगे। सर्दी के मौसम से पहले बद्रीनाथ मंदिर को भव्‍य रूप से फूलों से सजाया गया। धाम को बंद करने की वार्षिक रस्‍म में शामिल होने के लिए बडी संख्‍या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। इस वर्ष 17 लाख 80 से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रदीनाथ धाम के दर्शन किए। कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा भी आज ही संपन्‍न हो जाएगी। केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट सर्दी के मौसम में पहले ही बंद कर दिये गये हैं। बद्री-केदार मंदिर समिति के अनुसार इस वर्ष 44 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा की।

रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी की प्रतिमा को बदरीनाथ धाम के गर्भगृह में प्रतिष्ठापित किया और उद्धव व कुबेर जी की प्रतिमा को मंदिर परिसर में लाया गया।

कपाट बंद होने के मौके पर सेना के मधुर बैंड धुनों पर तीर्थयात्री जमकर झूमे। कपाट बंद होने के बाद कुबेर और उद्धव जी की उत्सव मूर्ति डोली बामणी गांव के लिए रवाना हुई। इस वर्ष कपाट बंद होने के मौके पर ज्योतिर्माठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज भी उपस्थित रहे। साथ ही बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.