7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 23 दिन में होंगी 17 बैठकें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर। संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा, ‘संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत ​​काल सत्र के दौरान (हम) विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.’

भाजपा की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत आज हैदराबाद में आए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां पार्टी सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मैं टीआरएस के इस रवैये, उसकी गुंडागर्दी, जनप्रतिनिधियों और यहां तक ​​कि भाजपा के समर्थकों को भी धमकाने की कड़ी निंदा करता हूं।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.