समग्र समाचार सेवा
पुणे, 21नवंबर। पुणे की सड़क पर देर रात बड़ा हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक बेकाबू हो गया और कई वाहनों को टक्कर मारी. एक दो नहीं बल्कि ट्रक ने 48 वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. घटना में किसी की जान भी गई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. ये घटना करीब रात 8.30 बजे व्यस्त नावले ब्रिज पर हुई. इस घटना से पूरे शहर में ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया.
A major accident occurred at Navale bridge on the Pune-Bengaluru highway in Pune in which about 48 vehicles got damaged. Rescue teams from the Pune Fire Brigade and Pune Metropolitan Region Development Authority (PMRDA) have reached the spot: Pune Fire Brigade pic.twitter.com/h5Y5XtxVhW
— ANI (@ANI) November 20, 2022
संदिग्ध ब्रेक फेल होने के कारण एक कंटेनर सड़क पर वाहनों में जा घुसा, जिससे दोनों ओर का सारा यातायात रुक गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में कम से कम 3 लोगों को चोटें आई हैं. दमकल, पुणे पुलिस और बचाव दल वाहनों के पुल को साफ करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, कई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
दमकल विभाग ने कंटेनर ट्रक की चपेट में आए वाहनों से रिस रहे तेल और पेट्रोल के पुल को साफ करने के लिए पानी का छिड़काव भी किया.