समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़ों में काटकर फेंकने वाले आफताब पूनावाला को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में उसने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि उसने जो कुछ किया वो गुस्से में किया. कोर्ट में बयान देने के दौरान उसके चेहरे पर अफसोस के निशान भी नहीं दिखाई दिए. वहीं पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट ने आफताब की कस्टडी चार दिन और बढ़ा दी है.
पिछले गुरुवार को कोर्ट ने आफताब से पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी थी, जो आज खत्म होने वाली थी. कोर्ट ने अब उसे चार दिन और बढ़ा दिया है. आफताब को विशेष सुनवाई के तहत आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान आफताब ने जज के सामने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वो HEAT OF THE MOMENT था यानी कि जो कुछ उसने किया वह गुस्से में किया.
सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या करने में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियो में फेंका था. वहीं, शव को काटने में प्रयोग की गई आरी को उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था. पुलिस खोजबीन कर रही है.
18 नवंबर को पुलिस ने गुरुग्राम के जंगल को खंगाला था और जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली थी, जिसे CFSL की जांच के लिए भेजा गया है. इसके बाद 19 नवंबर की जांच में एक बार फिर दिल्ली पुलिस मेटल डिटेक्टर के साथ गुरुग्राम की जंगलों में गई थी, लेकिन उस दिन दिल्ली को कुछ नहीं मिला था.
अब सबकी नजरें आफताब की पॉलिग्राफ और नार्को टेस्ट पर टिकी हैं, जिसमें आफताब अपने जुर्म के बारे में सच्चाई उगलने वाला है, पुलिस ने टेस्ट की तैयारी कर ली है.