समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन का 22 नवंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर उनके दोस्त और फैंस बधाई दे रहे हैं. हाल ही में ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि वे अपने बर्थडे पर क्या करते हैं. कार्तिक ने बताया- बर्थडे इज हैप्पीनेस. खासकर वे अपने वे सबसे पहले फैंस को शुक्रिया कहते हैं. जन्मदिन वाकई खास होता है क्योंकि इस दिन ब्रह्मांड आपको बहुत कुछ देता है. आपके पैरेंट्स. फैमिली मेंबर. उनका आशीवार्द मायने रखता है. कार्तिक ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिनमें उनकी घर की दीवारों पर गुब्बारे सजे हैं. जिस पर ‘हैप्पी बर्थडे कोकी’ लिखा हुआ है.
View this post on Instagram
जब वह केक काट रहे थे तो उनके बगल में उनका कुत्ता कटोरी बैठा था. अगली फोटो में वह अपने माता-पिता के साथ पोज देते नज़र आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, “हर जन्म में मैं आपकी कोकी के रूप में जन्म लेना चाहूंगा.. जन्मदिन के इस प्यारे से सरप्राइज के लिए शुक्रिया मम्मी-पापा, कटोरी और किकी.”
‘लव आज कल’ के अभिनेता द्वारा पोस्ट शेयर करने के बाद कृति सेनन ने कमेंट करते हुए लिखा- “हैप्पीएस्ट बर्थडे बंटू मेरे पास आपके लिए सबसे अच्छा उपहार है. हो सकता है इससे उनका मतलब अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ फिल्म का कुछ अपडेट देना हो या फिर पोस्टर आउट करने से हो. क्योंकि कृति और कार्तिक रोहित धवन की फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे.