समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24नवंबर।श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है। ये टेस्ट रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में करीब 5 घंटे से चल रहा है। पहले यह टेस्ट बुधवार को होना था लेकिन कल सुबह आफताब को 104 डिग्री फीवर चढ़ गया, जिसकी वजह से टेस्ट को टालना पड़ा।
पॉलीग्राफ यह एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग झूठ पकड़ने के लिए किया जाता है। खास कर इसका प्रयोग तब किया जाता है जब किसी अपराध का पता लगाना हो। हालांकि, इसे सबूत के तौर पर नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है। उधऱ, श्रद्धा हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद आफताब ने एक से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया था। मंगलवार को आफताब का प्री-सेशन करीब 6 घंटे लंबा चला। इस दौरान उसकी मनोदशा और मेडिकल कंडीशन देखी गई, करीब 30 सवाल पूछे गए। आज पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान उससे तीन सेशन में करीब 60 सवाल किए जाएंगे।