चीन के चमगादड़ों में मिला नया वायरस, लोगों में फैला तो मच सकती है तबाही

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26नवंबर। चीन से दुनिया के लिए फिर एक बुरी खबर आई है। चीन के कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई। बहुत से देश आज भी कोरोना की चपेट में है। इस बीच वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि दक्षिणी चीन में चमगादड़ों में कोरोना जैसा वायरस पाया गया है। इस वायरस में खतरनाक बात यह है कि यह पांच में से एक इन्सान में फैलने की क्षमता रखता है। इस वायरस को बीटीएसबाई2 के नाम से जाना जाता है।

नया वायरस दक्षिण चीन के चमगादड़ों में मिला है। चीन के युन्नान प्रांत के चमगादड़ों के शरीर में कुल 5 खतरनाक वायरस मिले हैं जो मनुष्य और पशुओं दोनों को कई बीमारियां दे सकते हैं। इस शोध को सिडनी यूनिवर्सिटी, युन्नान इंस्टीट्यूट ऑफ एंडेमिक डिजीज कंट्रोल और शेन्जेन स्थित सन यात-सेन यूनिवर्सिटी ने किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस रिसर्च को शेन्जेन स्थिन सन यात सेन यूनिवर्सिटी, युनान इंस्टीयूट आॅफ एंडेमिक डिजीज कंट्रोल और सिडनी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने किया था। अभी इस रिसर्च की समीक्षा होना बाकी है। टीम के अनुसार, हमेने पांच वायरस प्रजातियों की पहचान की है, जो मनुष्यों और पशुओं के लिए रोगजनक हो सकती है। इसमें एक सार्स जो कोरोनावायरस जैसा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.