महबूबा मुफ्ती समेत इन विधायकों को मिला अल्टीमेटम, 24 घंटे में खाली करना होगा सरकारी आवास

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28नवंबर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्राधिकारों ने रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और सात पूर्व विधायकों को 24 घंटे के भीतर सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुफ्ती को पिछले महीने यहां शहर के उच्च सुरक्षा वाले गुपकर इलाके में उनके ‘फेयरव्यू’ आवास को भी खाली करने का नोटिस दिया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के उपायुक्त के आदेश पर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) द्वारा रविवार को दक्षिण कश्मीर जिले के खानबल में आवासीय कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास के लिए मुफ्ती तथा अन्य को आदेश जारी किया गया. उन्होंने बताया कि मुफ्ती के अलावा पूर्व विधायक मोहम्मद अल्ताफ वानी, अब्दुल रहीम राठेर, अब्दुल मजीद भट, अल्ताफ शाह और अब्दुल कबीर पठान, पूर्व पार्षद बशीर शाह और चौधरी निजामुद्दीन को नोटिस जारी किए गए.

नोटिस में मोहम्मद अल्ताफ वानी, अब्दुल रहीम राठेर, अब्दुल मजीद भट और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के सरकारी क्वार्टर नंबर 1, 4, 6 और 7 में रहने वालों को खाली करने के लिए कहा गया है। सभी को बंगला 24 घंटे के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया है। यानी आज इन सबको हर हाल में घर खाली करना होगा।

बता दें कि 2019 में राज्य के केंद्र शासित प्रदेश में परिवर्तित होने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को म‍िलने वाली कई सुव‍िधाएं हटा ली गई थीं। उन्‍हें म‍िलने वाले आजीवन भत्तों को भी वापस ले लिया गया था। 2020 में जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व सीएम- उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद अपने सरकारी आवास पहले ही छोड़ चुके हैं।

इससे पहले 20 अक्टूबर को महबूबा मुफ्ती ने पुष्टि की थी कि उन्हें श्रीनगर में अपने आधिकारिक सरकारी आवास फेयरव्यू निवास को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। एएनआई ने सूत्रों के अनुसार बताया कि उन्हें श्रीनगर ने एक दूसरा बंगला ऑफर किया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.