सीएम धामी ने देहरादून के टिहरी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 29नवंबर। सोमवार 28 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के टिहरी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां आयोजित सभा को संबोधित किया।

बता दें कि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को टिहरी जनपद के धनोल्टी विधान सभा के तहत नैनबाग के परोगी गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने खेल संस्कृति समारोह में विकास गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं-बहनों बड़े बुजुर्गों, स्कूल के प्रिय छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करता हूँ, कि आप इतनी भारी संख्या में यहाँ आए। इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजकों को बधाई देता हूँ।”

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि, “ऐसे आयोजनों से हमारे पहाड़ वासियों की नई पीढ़ियों को गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी पहचान बनाने का मौक़ा मिलता है। उन्होंने कहा कि, “हमने तय किया है कि जिन योजनाओं का हम शिलान्यास करेंगे, उनको पूरा भी करेंगे। उनका तय समय से लोकार्पण किया जाएगा। हमारी सरकार ने इसे अपनी कार्य संस्कृति में शामिल किया है। हमें पुरानी कार्य संस्कृति और कार्य संस्कार को बदलना है।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के टिहरी में कहा कि, “कोई भी संस्कृति हो या हमारे पूर्वजों के दिये गए संस्कार हो, हमें उन्हें आगे बढ़ाना होता है। इस बार हमने प्रयास किया कि, इगास को धूम-धाम से मनाया जाए, इसलिए हमने दीपावली के अगले दिन इगास का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि, “हमने तय किया है कि, जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उसे पूरा भी करेंगे। उनका तय समय से लोकार्पण होगा। हमने ने इसे अपनी कार्य संस्कृति में शामिल किया है।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.