समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 2दिसंबर। बॉलीवुड के स्टार आए दिन अपने एयरपोर्ट लुक की वजह से चर्चा में आ जाते हैं और कई बार उन्हें अजीबो गरीब फैशन के लिए ट्रोल तक कर दिया जाता है. बॉलीवुड के स्टार के लिए एयरपोर्ट लुक बेहद जरुरी सा हो गया है. इसी बीच धड़की की एक्ट्रेस जान्हवी एयरपोर्ट पर स्पॉट गई. हालांकि इस दौरान उन्हें उनके कपड़े के लिए नहीं बल्कि फैंस की नजरें उनके तकिये पर गया, जो एक्ट्रेस ने पकड़ा हुआ था. अब इसे लेकर यूजर्स मेजदार कमेंट कर रहे है और जमकर सवाल पूछ रहे हैं.
पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट विरय भियानी से जान्हवी का एक वीडियो शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलवार सूट में नजर आ रही थीं और बेहद सिंपल लग रही हैं. लाइट ब्लू कलर के कुर्ता सेट के साथ जान्हवी ने मैचिंग दुपट्टा पेयर किया था. वीडियो में एक्ट्रेस अपने कार से उतरती है. उन्होंने आसमानी रंग का पलाजो सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही है. उन्होंने हाथ में तकिया लिया हुआ है, जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.
इस वीडियो के सामने आते ही जहां कुछ वोग जान्हवी के सिंपल लुक की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनके तकिया वाले अंदाज की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं.क यूजर ने लिखा, “तकिया ले जाने का फैशन चल रहा है?” तो किसी ने लिखा, ‘तकिया कौन सी एयरलाइन में ट्रैवल कर रही हो’. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, “आमिर खान के स्टंट के बाद नया ट्रेंड – तकिए ले जाना.” बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अक्सर एयरपोर्ट पर अपने साथ एक तकिया ले जाते हुए देखे जाते हैं. इससे पहले जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपना घर दिखाती नजर आई थी.