गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
गुरग्राम सिविल अस्पताल की बिल्डिंग अभी बनी नहीं है – सरकारी स्कूल खुल नहीं रहे।
मनोहर सरकार ने पांच सो करोड़ रुपए की बिल्डिंग अशोक सिंहल के नाम से बनने वाले शोध संसथान के हवाले कर दी।
गुरुग्राम के सेक्टर ५६ में मार्किट के बिलकुल सामने सरकारी स्कूल के लिए जमींन थी। वहा करीब पांच एकड़ में भव्य बिल्डिंग बनी हुई थी ,
स्कूल की बजाए पहले तो वहा हुडा के एस्टटे अफसर का दफ्तर खुला। फिर वजीराबाद तहसील। फिर रातो रात तहसील को सेक्टर ५७ में तब्दील कर दिया। और रातो रात उस बिल्डिंग पर बोर्ड टंग गया जिस पर लिखा है “अशोक सिंघल वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय “.
आज सुबह हुडा मार्किट में लिलियम का फूल खरीदने गया तो देखा की सड़क दे दोनों और झंडे लगे गए हुए थे , पता किया तो पता चला की वहा रास्टीय वेद विज्ञानं संगोष्ठी हो रही है।
अंदर गया और देखा वहा न तो विश्विधालय के कुलपति का दफ्तर दिखा और न ही कोई फैकल्टी मेंबर। बस रातो -रात विश्वविद्यालय बन गया।