समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 3दिसंबर। मध्यप्रदेश में एक पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक के अधिकारी सहित चार आईपीएस (IPS) अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. राज्य के गृह विभाग ने 4 आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की है. चर्चा है कि जल्द ही जोनल और जिला स्तर पर भी बड़े पैमाने में आईपीएस के फेरबदल की सूची आएगी. कई जिलों के कप्तान भी बदलने जाने हैं. लोकायुक्त डीजी (Lokayukta DG) के पद पर पदस्थ कैलाश मकवाना को हटाकर मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, भोपाल का अध्यक्ष बनाया गया है. मकवाना की जगह पर सीएम के ओएसडी योगेश चौधरी को एडीजी लोकायुक्त पुलिस संगठन के पद पर भेजा गया है.
1990 बैच के आईपीएस के टी वाईफे को विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त) के पद से हटाकर एडिशनल डीजी कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी, भोपाल पदस्थ किया गया है. 1998 बैच के आईपीएस साजिद फरीद शापू को आईजी नक्सल विरोधी अभियान से हटाकर आईजी विशेष सशस्त्र बल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल ट्रांसफर किया गया है. इन चार अधिकारियों का तबादला आदेश आज शुक्रवार को जारी किया गया. मकवाना को डीजी लोकायुक्त पद से हटाए जाने की भोपाल में चर्चा चल रही थी.