पीएम मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव का जाना हाल

PM Modi calls Tejashwi, Lalu Yadav's condition is known

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बात की लालू यादव की सेहत का हाल जाना. मालूम हो कि एक दिन पहले ही राजद प्रमुख लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव की सेहत का हाल जाना था.

पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने लालू प्रसाद के किडनी प्रत्यारोपण के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सब ठीक है. उन्होंने लालू का हाल जानने के लिए तेजस्वी से भी बात की. नीतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को ही उन्होंने फोन कर लालू का हाल-चाल जाना, उनकी सर्जरी सफल रही, ये अच्छी बात है. ये खुशी की बात है कि सब कुछ ठीक रहा.

बता दें कि लालू यादव के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पुत्री मीसा भारती ने सोमवार को ही उनके सफल ऑपरेशन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से दी थी. ये दोनों भी फिलहाल सिंगापुर में ही है. लालू प्रसाद को किडनी उनकी बेटी रोहिणी ने डोनेट की है. लालू प्रसाद पिछले काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.