बिपाशा बसु ने शेयर की बेटी देवी की तस्वीर, पापा के साथ आराम करती नजर आई नन्ही परी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7दिसंबर। बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी के नाम से मशहूर बिपाशा बसु हाल ही में मां बनी हैं. 12 नवंबर को बिपाशा ने बेटी देवी को जन्म दिया था. ये कपल पेरेंट्स बनने के बाद बेहद खुश हैं और अपनी बेटी देवी की झलक फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. जहां पहले बिपाशा ने ‘देवी’ को गोद में लिए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, वहीं आज एक बार फिर अभिनेत्री ने करण सिंह ग्रोवर के साथ बेटी की एक फोटो शेयर की है. आपको बता दें कि बिपाशा और करण ने अपनी बेटी का नाम ‘देवी’ बसु सिंह ग्रोवर रखा है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी राजकुमारी की बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं.

बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है इसके कैप्शन में बिपाशा बसु ने लिखा, ‘ये प्यार है, मेरा दिल करण सिंह ग्रोवर और देवी. फादर+डॉटर.’ देवी के हाथों में पिंक कलर के गल्वस नजर आ रहे हैं और दोनों नन्हें हाथों से चेहरे को छिपाया हुआ है. वहीं पिता करण सिंह ग्रोवर आंखे बंद करके बेटी के पास सोते हुए नजर आ रहे हैं. देवी और करण की यह प्यारी सी तस्वीर फैंस का दिल जीत रही है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बने हैं. इन दिनों दोनों ही पैरेंटहुड जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं. मां बनने के बाद से ही बिपाशा बसु लगातार अपनी बेटी से जुड़ा हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. बिपाशा बसु ने 43 साल की उम्र में बेटी को जन्म दिया है. आपको बता दें कि बिपाशा और करण ने अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया था. अब सोशल मीडिया पर देवी और करण की तस्वीर पर लोग दिल खोलकर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.