हिमाचल के रामपुर में कांग्रेस की जीत, नंद लाल ने भारतीय जनता पार्टी के कौल सिंह को दी शिकस्त

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रामपुर, 8दिंसबर। हिमाचल विधानसभा की काफी अहम मानी जाने वाली रामपुर (एससी) सीट पर कड़े मुकाबले में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस उम्मीदवार नंद लाल ने भारतीय जनता पार्टी के कौल सिंह को शिकस्त दी. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के नंद लाल 28397 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 27830 वोट मिले.

मालूम हो कि हिमाचल में इस बार सरकार बनाने जा रही है. राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 40, बीजेपी ने 25 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 35 है. राज्य में हर पांच साल में एक बार सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यह बरकरार रहा.

रामपुर सीट का क्या है इतिहास
साल 2017 में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. रामपुर की यह सीट शिमला के अंतर्गत आती है. साल 2017 में कांग्रेस के नंद लाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रेम सिंह डरैक को 4037 वोट से मात देकर जीत दर्ज की थी. रामपुर विधानसभा की यह सीट रामपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर ही आती है. 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 68 में 44 सीटों पर कब्जा जमाया था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.