समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8दिंसबर। गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिख रही है, वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलने का ‘रिवाज’ बदलता हुआ नहीं दिख रहा है. गुजरात में शाम 5 बजे तक 139 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से भाजपा ने 120, कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी ने चार, समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में 56 सीटों के नतीजों का ऐलान हो चुका है, जिनमें से 35 कांग्रेस, 18 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. यहां भी तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुके हैं.
गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों से कहा है कि जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद चंडीगढ़ चले जाएं. वहां से कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ राज्य में शिफ्ट कर सकती है. ताकि किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचा जा सके.
छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की बात करें तो यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जीत ली है. छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मांडवी, उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता, यूपी की खतौली सीट पर रालोद उम्मीदवार मदन भैया और राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा ने जीत दर्ज की है. ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह आगे चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की राजकुमारी सैनी को 22143 मतों से हराकर भाजपा से यह सीट छीनी.
हिमाचल : कांग्रेस ने 68 में से जीती 38 सीटें, दो पर आगे
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा से छीनी सत्ता, कुल 68 में से 38 सीट पर जीत दर्ज की, दो सीट पर आगे.