समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 दिसंबर। संघर्षविराम उल्लंघन में, पाकिस्तान रेंजर्स ने शुक्रवार दोपहर भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल पर गोलीबारी की।
हालांकि, बीएसएफ ने कहा कि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने अकारण गोलीबारी का ”करारा” जवाब दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बीएसएफ ने बताया, “लगभग 1400 बजे आईएसटी पर, पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर छह-सात राउंड फायरिंग की, जो पांच स्थानीय किसानों के साथ किसान गार्ड के रूप में सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे मौजूद थे।”
जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ किसान गार्ड पार्टी ने पाक रेंजर्स पर करीब 18 राउंड फायरिंग की।
“बीएसएफ या भारतीय किसानों को कोई चोट या हताहत होने की सूचना नहीं है। विरोध दर्ज कराया जा रहा है और फ्लैग मीटिंग बुलाई जा रही है।’