समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14दिसंबर। शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म पठान को हिट करवाने के लिए मेंदर और दरगाह में जाकर खुब मन्नत मांग रहे हैं. ऐसे में शाहरुख खान हाल ही में कटरा के वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने दर्शन किए थे. किंग खान के इस दौरे का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. अब शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. किंग खान की ये लेटेस्ट तस्वीर वैष्णो देवी यात्रा के दौरान की है. इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि किंग खान सिर पर कैप और बरगंडी कलर की स्वेटर में दिखाई दे रहे है और माथे पर टिका लगाई हुए दिखाई दे रहे है. बता दें, शाहरुख खान को रविवार के दिन कटरा में देखा गया था. सिक्योरिटी के साथ एक्टर मंदिर में चढ़ाई करते नजर आए थे. सिक्योरिटी के साथ किंग खान अपने दोस्तों के साथ नजर आए. वहीं माता के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
Shah Rukh Khan yesterday after seeking blessings from Mataji of Vaishno Devi Temple. ❤️
Love You Legend @iamsrk !!! pic.twitter.com/bASQroZYnG
— Arijit ᴾᴬᵀᴴᴬᴬᴺ // Besharam Rang (@ISRKzBeliever) December 12, 2022
आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वो पठान की कामयाबी की दुआ के लिए वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थे. हाल ही में वो उमराह करने मक्का पहुंचे थे और अब वैष्णो देवी से उनकी वीडियो और फोटो वायरल हो गई. शाहरुख़ की एक वीडियो वायरल हुई, वो अपने गार्ड्स के साथ माता के दर्शन पहुंचे थे और अब उनकी इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म अगले साल जनवरी में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के बाद शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले हैं. सोमवार के दिन फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज किया गया था, फिल्म के गाने को इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है.