समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15दिसंबर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के लिए उनके चिरस्थायी योगदान को याद किया।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मैं सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत को विशेष रूप से एकजुट करने और इसके सर्वांगीण विकास को गति देने में उनके चिरस्थायी योगदान को याद करता हूं।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1603227957568638976%7Ctwgr%5E4ed56269a59fc7244a92e1c0a284c747aa3f90e7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1883657