अपराधियों को पकड़ने में उपयोगी होगी 5G सर्विस- सीएम शिवराज सिंह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 16दिसंबर। मध्यप्रदेश के उज्जैन से आज बुधवार को 5G सेवा की शुरुआत हो गई. यह 5G सर्विस की उज्जैन के महाकाल परिसर महाकाल लोक से की गई. अभी यह सेवा सिर्फ महाकाल परिसर में ही उपलब्ध होगी. नए साल 2023 से इंदौर भी यह शुरू हो जाएगी.

जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर और उसके पास 5G सेवा के टावर लगाए गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता को इस सेवा के शुभारंभ के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, हम मध्यप्रदेश में 5G सेवा का उपयोग सुशासन के लिए करेंगे. यह सुरक्षा के साथ-साथ अपराधियों को पकड़ने में उपयोगी सिद्ध होगी. इसकी मदद से सड़क और वायु मार्ग का संचालन को सुगम बनाने में भी हम उपयोग करने का प्रयास करेंगे .

 

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा,समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्पों की सिद्धि के लिए हम 5G सेवा का भरपूर उपयोग करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, भगवान महाकाल के चरणों में यही प्रार्थना करता हूं कि मध्यप्रदेश बढ़ता रहे और ऐसा बढ़े कि अपने देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य तो बने ही, साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बन जाए.

उज्जैन में रिलायंस की 5G सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, कंपनी के अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा, आज मध्यप्रदेश से 5 जी सेवा का शुभारंभ होना था, तो यह तय हुआ कि श्री महाकाल लोक से इसको प्रारंभ करना चाहिए और वह भी दादा गुरुदेव के निर्वाण दिवस पर, यह अद्भुत संयोग है. सीएम चौहान ने कहा, भगवान श्रीराम ने उत्तर से दक्षिण देश को जोड़ा. भगवान श्रीकृष्ण ने पूर्व से पश्चिम हमारे देश को जोड़ा. लेकिन आदि शंकराचार्य जी ने पूर्व-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं से देश को जोड़ दिया. उनके कारण यह देश व संस्कृति बची.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.