कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – नवम्बर, 2022

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21दिसंबर। कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह नवम्बर, 2022 में प्रत्येक 8 अंक बढ़ कर क्रमशः 1167 (एक हजार एक सौ सड़सठ) तथा 1178 (एक हजार एक सौ अठहत्तर) अंकों के स्तर पर रहे । सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 4.05 और 3.56 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूँ-आटा, ज्वार, बाजरा, दालें, बकरे का मांस, सरसों-तेल, दूध, घी, प्याज, सूखी मिर्च, गरम मसाला, चाय बनी हुई, इत्यादि की कीमतों के कारण रही ।

विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि/कमी भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 17 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 16 अंकों की वृद्धि रही जबकि 3 राज्यों के सूचकांक में 1 से 9 अंकों की गिरावट रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1345 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 912 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा

ग्रामीण श्रमिकों के लिए 18 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 16 अंकों की वृद्धि रही जबकि 2 राज्यों के सूचकांक में 5 से 9 अंकों की गिरावट रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1333 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 965 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में बिहार राज्य में अधिकतम वृद्धि 16 अंक प्रत्येक की मुख्यत: गेहूँ-आटा, मक्का, ताज़ा मछली, प्याज, जलाने की लकड़ी, सब्जियाँ एवं फल, इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं । इसके विपरीत कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में असम राज्य में 9 अंक प्रत्येक की कमी मुख्यत: चावल, ताज़ा मछली, जलाने की लकड़ी, सब्जियां एवं फल, इत्यादि की कीमतों में गिरावट के कारण रही ।

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह नवम्बर, 2022 में 6.87% और 6.99% रही जो कि अक्टूबर, 2022 में 7.22% और 7.34% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 3.02% और 3.38% थी । इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह नवम्बर, 2022 में 6.19% और 6.05% रही जो कि अक्टूबर, 2022 में 7.05% और 7.00% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 0.88% और 1.07% थी ।

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

वर्ग कृषि श्रमिक ग्रामीण श्रमिक
अक्टूबर, 2022 नवम्बर, 2022 अक्टूबर, 2022 नवम्बर, 2022
सामान्य सूचकांक 1159 1167 1170 1178
खाद्य 1093 1098 1100 1105
पान,सुपारी आदि 1925 1941 1935 1950
ईंधन एवं प्रकाश 1274 1285 1267 1277
कपड़े,बिस्तरे  जूते 1213 1223 1250 1261
विविध 1208 1224 1213 1228

 

माह दिसम्बर, 2022 के लिए कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 20 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.