समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21दिसंबर। चीन को कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर हाहाकार मच रहा है और इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण चीन में 2.1 मिलियन लोग मारे जा चुके हैं. एक तरफ चीन कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन का सीमा विवाद भी भारत के साथ चल रहा है. बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प देखने को मिली थी. इस बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से एक अपील की है.
मनीष तिवारी ने चीन में कोविड 19 की भयानक स्थिति को देखते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चीन से आने जाने वाली सभी उड़ानों तो तुरंत निलंबित कर देना चाहिए. अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक नए घातक संस्करण के उभरने की संभावना के मद्देनजर भारत को कोविड नियमों को फिर से लागू करने को लेकर विचार करना चाहिए.
कोरोना संक्रमण के चीन में बढ़ रहे मामलों के कारण भारत सरकार अब अलर्ट मोड में आ चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 21 दिसंबर यानी आज इस बाबत हाई लेवल मीटिंग आयोजित की थी जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर कई फैसले लिए गए।