ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लाइटहाउस सांसद आदर्श ग्राम योजना ग्राम पंचायत के सार्वजनिक-निजी साझेदारी स्वरूप के तहत विकास पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व सम्मेलन का आयोजन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21दिसंबर। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह ने आज कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) के सहयोग से आयोजित किया गया था, ताकि सीएसआर, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और अन्य निजी स्वयंसेवी सेक्टरों से संसाधनों का उपयोग किया जा सके।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने टीआरआईएफ के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन किया था, ताकि सीएसआर निधियों का इस्तेमाल किया जा सके। लाइटहाउस सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) ग्राम पंचायतों के तेज बदलावों को समर्थन देने के लिये सांसदों, कॉर्पोरेट जगत और अन्य एसएजीवाई हितधारकों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास सचिव श्री सिंह ने कहा कि एसएजीवाई का केंद्रीय विषय गांवों का समग्र विकास करना है। इसके लिये स्थानीय क्षमताओं और लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखा जाता है। यह कार्य मौजूदा केंद्रीय/राज्य सरकार की योजनाओं के तहत आवंटित संसाधनों तथा निजी स्वयंसेवी व सहकारी संस्थाओं के संसाधनों के इस्तेमाल के जरिये पूरा किया जाता है।
श्री सिंह ने कॉर्पोरेट हितधारकों से आग्रह किया कि वे जिला प्रशासन के साथ सहयोग और समन्वय के साथ काम करें। इसके लिये कॉर्पोरेट जगत ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना ग्राम पंचायतों’ के ग्रामीण विकास योजना के लिये प्रस्तावित गतिविधियों के लिये सम्बंधित नियमों व कानूनों का पालन करते हुये सहयोग करें। इस योजना के लिये तकनीकी और/या वित्तीय साझीदारों की जरूरत है।
सांसद श्री पीवी अब्दुल वहाब, श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, श्री विजय बघेल, श्रीमती हिना विजयकुमार गावित और श्री उमेश पाटिल कार्यशालाओं में सम्मिलित हुये तथा उन्होंने एसएजीवाई के तहत संसाधनों के इस्तेमाल और एसएजीवाई के कार्यान्वयन पर अपने अनुभवों को साझा किया।
मुख्य आर्थिक सलाहकार श्री प्रवीण महतो ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि निजी स्वयंसेवी संगठनों, सहकारिताओं और अकादमिक व अनुसंधान संस्थाओं के साथ साझेदारी करना एसएजीवाई की महत्त्वपूर्ण रणनीतियों में शामिल है। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे एसएजीवाई ग्राम पंचायतों में निवेश करने के लिये आगे आयें।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री नवीन कुमार शाह ने सीएजीवाई क्रियान्वयन प्रक्रिया तथा एसएजीवाई ग्राम पंचायतों में निवेश करने के तरीके की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे सम्बंधित सांसदों और जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप एसएजीवाई ग्राम पंचायतों में तेज बदलाव आ सके।
भारत सरकार की प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार व निदेशक-स्ट्रेटेजिक अलायंस डॉ. सपना पोटी ने प्रौद्योगिकियां व नवोन्मेष तथा ग्रामीण विकास में उनके द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर वक्तव्य दिया।
इसी क्रम में ‘गांवों को आकार देने में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व की भूमिका – कहानियां, अनुभव और मार्ग’ तथा ‘कॉर्पोरेट सेक्टर और ग्रामीण विकास’ पर पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया।