‘इंडिया अहेड’ चैनल हुआ बंद, स्टाफ को नही मिली तीन महीने की सैलरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर। अहेड चैनल के एक कर्मचारी ने यह सूचना दी कि चैनल बन्द हो गया है।
कर्मचारी ने बताया कि वह इंडिया अहेड चैनल में पीसीआर में स्विचिंग पर काम करता था और उसको चैनल छोड़े 4 महीने हो गए पर अभी तक उसकी सैलरी नहीं मिली है।

सीईओ सुदीप मुखिया को मैसेज किया तो उन्होंने जवाब देने की जगह उसको ब्लॉक कर दिया साथ ही चैनल हेड भूपेन चौबे ने भी ब्लॉक कर दिया है।

उसने यह भी बताया कि जुलाई से लेकर अभी तक किसी की सैलरी नहीं दी गई है। पूरे चैनल के लोग बेरोजगार हो गए हैं।

सब लोग भूपेन चौबे और सुदीप मुखिया से यही पूछ रहे हैं कि आप लोग सैलरी कब देंगे, पर ये लोग कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.

अपना नाम नही बताने के शर्त पर उस कर्मचारी ने यह भी बताया है कि सब लोगों को 3 महीने की सैलरी फंसी पड़ी है। बहुत बुरा हाल है। लोगो को रेंट देने हैं। लोगो को ईएमआई भी भरना है। कैसे घर चलेगा, कुछ समझ नहीं आ रहा।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.