समग्र समाचार सेवा
शिमला, 26 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के फैसलों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने हमलावर रुख अपना लिया है। भाजपा के नवनियुक्त विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने रविवार को राजभवन मार्च किया और राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा बदला-बदली की भावना से पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए विभिन्न विभागों के सरकारी संस्थानों को बंद करने का उल्लेख किया गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितों व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजटीय प्रावधान के साथ जो सरकारी संस्थान खोले थे उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते बंद करने के आदेश पारित किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक राज्य विद्युत 32, स्वास्थ्य संस्थान (पीएचसी, सीएचसी, अस्पताल) 291, विभाग के तहसीलें 3, उप-तहसीलें 20, कानूनगो सर्कल 9, पटवार सर्कल 80, आईटीआई 17, रेवेन्यू सब डिवीजन सर्कल / डिवीजन / सब-डिवीजन / सैक्शन 16, 2, लोक निर्माण विभाग एसडीपीओ / पुलिस स्टेशन / पुलिस पोस्ट 18, आयुर्वेदिक अस्पताल 3, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र 41, अन्य 42 सहित 574 कार्यालयों को बंद कर दिया गया है जो न केवल जनविरोधी है बल्कि तानाशाही निर्णय है जिसे सहन नहीं किया जा सकता। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार ने कैबिनेट बैठक में निर्णय लेकर सभी संस्थान आवश्यकतानुसार एवं बजटीय प्रावधान के साथ खोले थे। इन कार्यालयों में कामकाज सुचारू रूप से चलना प्रारंभ भी हो गया था और लोगों को सुविधाएं भी मिल रही थी परन्तु मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बिना कैबिनेट बैठक के विभिन्न सरकारी संस्थानों को बंद करने के आदेश पारित कर दिए जो कि कानून संगत भी नहीं है और कांग्रेस पार्टी की संकीर्ण व दुषित मानसिकता का परिचायक है। ज्ञापन के जरिये भाजपा ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार राजनैतिक द्वेष की भावना से लिए गए इन सभी निर्णयों को तुरंत जनहित में वापिस लिया जाए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी इन जनविरोधी निर्णयों के विरूद्ध पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी।