एक बार फिर महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से लागू होंगी नई कीमतें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर। मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इस बार मदर डेयरी ने दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है, नई कीमतें कल यानी मंगलवार 27 दिसंबर से लागू होंगी. हालांकि, गाय के दूध और टोकन दूध की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कीमतों में इस बदलाव का असर मदर डेयरी के फुल क्रीम, टोन्ड, डबल टोन्ड दूध के पैकेटों पर पड़ेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार मदर डेयरी ने मंगलवार के दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया है.
बता दें कि मदर डेयरी ने एक साल के अंदर पांचवी बार दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली-एनसीआर में दूध की सप्लाई करने वाला मदर डेयरी सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है. मदर डेयर हर रोज 30 लाख लीटर दूध दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता है.

ताजा बढ़ोतरी के बाद मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध 66 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड दूध 53 रुपये प्रति लीटर और डबल टोन्ड दूध 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. दूध की कीमतों में इस बढ़ोतरी का पहले से ही महंगाई से जूझ रही आम जनता के बजट पर असर पड़ेगा.

मदर डेयरी के अनुसार उसकी किसानों से दूध लेने की लागत में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण उसे दाम बढ़ाने का यह फैसला लेना पड़ा है. कंपनी के अनुसार किसानों से कच्चा दूध लेने की लागत पिछले साल के मुकाबले 24 फीसद तक बढ़ गई है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.